Ticker

6/recent/ticker-posts

Karz Mukti Ke Upay Pradeep Mishra : 24 घंटो में होगी कर्ज से मुक्ति – Pandit Pradeep Ji Mishra

24 घंटो में होगी कर्ज से मुक्ति करे यह उपाय

Karz Mukti Ke Upay Pradeep Mishra


कई ऐसे लोग होते है जो किसी न किसी रूप में कर्ज में डूबे रहते है । वह कितना भी प्रयास कर ले, परन्तु कर्ज से मुक्ति (Karz Mukti Ke Upay Pradeep Mishra) नही मिलती है। यहाँ आपकों ऐसा उपाय बताया जा रहा है कि जो आप अपने पूर्ण विश्वास से कर ले तो अवश्य ही सफलता मिलेगी।

इस उपाय को आप पुराने कर्ज के लिए करें तो एक किश्त रोक लें। फिर इस उपाय के बाद किश्त देना आरम्भ करें। इस उपाय के लिए आप किसी प्रथम मंगलवार का चयन करें द्ध किसी दक्षिणमुखी श्री हनुमान मन्दिर में सवा किलो गुड़ व इतने ही चने लेकर साथ में चमेली का तेल, चोला अर्पित करने की सामग्री, जनेउऊ का जोड़ा, पाँच पीले पुष्प मक्खन, कच्चे व सादा पान का जोड़ा, सवा ग्यारह रूपये तथा आप जो कर्ज मुक्ति (Karz Mukti Upay) के लिए किश्त देना चाहते है, 

Also Read:- Shaniwar Ke Upay: शनिवार शाम को करे ये टोटके , शिव और शनि दोनो होगे प्रसन्न 

लेकर जाएँ। प्रभु को प्रणाम कर सर्वप्रथम चोले की सामग्री व जनेऊ का जोड़ा अर्पित करें। पान के पत्तों पर मक्खन लगाकर पीले पुष्प के साथ अर्पित करें। तत्पश्चात गुड़, चने का भोग लगायें व सवा ग्यारह रूपये अर्पित कर अपने कर्ज मुक्ति के लिए निवेदन करें 111 परिक्रमा देकर 11 बार श्री हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisha Se karz Mukti) का पाठ करें अथवा एक बार ऋणमोचक मंगल स्त्रोत मंगल स्त्रोत का पाठ करं। 

पाठ के बाद पुजारी सके थोड़े से गुड़ चने प्रसाद के रूप में लेकर जिसको कर्ज की किश्त देनी है, उसको किश्त देते हुए घर आ जाएँ। प्रसाद के गुड़, चनों को किसी शुद्ध स्थान पर रख दें । कुद ही समय में आपकी आर्थिक स्थिति ऐसी होजायेगी जिससे आप पूर्णतः कर्ज मुक्त हो जायेंगे । जब आप कर्ज मुक्त (Karz Mukti Ke Upay) हो जायें तो उस प्रसाद को खा लें तथा प्रभु के धन्यवाद के लिये वही प्रक्रिया करें जो आपने आरम्भ में की थी ।


अब आपको एक ऐसा उपाय बताया जा रहा है जिसके माध्यम से आप कर्ज मुक्ति (Karz Mukti Ke Upay Pradeep Mishra
) के साथ आर्थिक सम्पन्नता भी प्राप्त कर सकते है । अथवा कोई अन्य कार्यसिद्ध कर सकते है । यह उपाय किसी श्री हनुमान मन्दिर में अथवा किस ऐसे घने पीपल के वृक्ष पर हो सकता है जो किसी चौराहे पर होने के साथ बिल्कुल एकान्त में हो। इस उपाय के लिए आप शुक्ल पक्ष में किसी शनि के नक्षत्र का चयन करें। 


यदि उस दिन शनिवार भी हो तो यह आपका सौभाग्य होगा । आप शनि के नक्षत्र में शनि की होरा में आटे का चारमुखी दीपक बनाकर उसमें लम्बाई के बराबर लाल कच्चा सूत लेकर उसको पाँच बार लपेट कर एक दीपक की बत्ती का रूप दे दें। इसमें आप कलावे का प्रयोग भी कर सकते है । चारमुखी के एक मुख में यह बत्ती डालकर बाकी तीन मुख खाली छोड़ दें। बस आपको इतना सरल सा उपाय करना है। ध्यान रखे के आपको घी का दीपका लगाना है और चौमुखी दीपक बनाना है। 

Post a Comment

0 Comments