15 जुलाई शिवरात्रि Online अभिषेक की संपूर्ण पूजन सामग्री की जानकारी
15 जुलाई 2023 सावन महीने की शिवरात्रि को अभिषेक आप अपने ब्राह्मण जन से करवा सकते हैं जो लोग ब्राह्मण नहीं बुलवा पाएंगे वह और हम सब लोग रात्रि में 9:00 बजे महादेव का अभिषेक करेंगे अपने घर में मिट्टी लाकर शिवलिंग का निर्माण करना है
महामृत्युंजय का जप करने से क्या होता है :-
गुरुजी ने कहा लोग कहते हैं श्री शिवाय नमस्तुभयम, नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, महामृत्युंजय का जप करने से क्या होता है शिव महापुराण की कथा कहती है यह मंत्र जपने से हमारे रोग हमारी तकलीफ हमारे कष्ट हमारे विकार को यह मंत्र रोक देते हैं
Also Read:- Karz Mukti Ke Upay Pradeep Mishra : 24 घंटो में होगी कर्ज से मुक्ति
सावन महीने के शिवरात्रि की पूजन सामग्री :-
- 1 लोटा जल,
- 21 गेहूं के दाने वंश वृद्धि के लिए,
- 5 कमलगट्टे या 5 कमल के फूल,
- चावल के 108 दाने साबुत,
- 21 काली मिर्च, तिल एक चुटकी,
- एक धतूरा,
- 7 बेलपत्र,
- 7 शमीपत्र,
- 7 गुलाब के फूल लाल या सफेद,
- 3 गोल सुपारी,
- 2 जोड़ी जनेऊ,
- 2 देसी घी के दीपक एक आरती के लिए एक अखंड,
- 5 फल,
मिठाई प्रसाद के लिए गुड़ शक्कर या जो भी आप महादेव को भोग लगाना चाहे, इत्र, पीला चंदन, मोली कलावा, कपूर, लोंग, इलाइची, थोड़ा सा पंचामृत मिला हुआ, थोड़ा सा पंचामृत अलग भी रखना है दूध, दही, घी, शक्कर, गंगाजल
शिवलिंग कब बनाये :-
शिवलिंग बनाकर आपको 9:00 बजे से पहले तैयार कर लेना है पूजन की थाली 9:00 बजे से पहले लगा कर रख लेना है अबीर गुलाल रोली इत्यादि अगर ब्राह्मण मिल जाए तो बुलवा लीजिए अगर ब्राह्मण ना मिले तो आप खुद भी कर सकते हैं 9:00 बजे से 10:00 बजे तक ऑनलाइन शिवजी का अभिषेक होगा आप सभी लोग उल्लास हर्ष और खुशी आनंद के साथ शिवजी का अभिषेक कीजिए कि महादेव आपके घर के भंडार भरने के लिए आ रहे हैं आपके घर लक्ष्मी को लेकर प्रसन्न मन से शिवजी का अभिषेक करना है कि हमारे घर में आज दिवाली है क्योंकि आज हमारे महादेव आएंगे
विसर्जन कहा और कैसे करे :-
विसर्जन करने के लिए तालाब सरोवर नदी जाने की जरूरत नहीं आपके घर के आस पास जो पेड़ हो वहीं पर आप जो पूजन की सामग्री पार्थिव शिवलिंग है उसका वहीं किसी पेड़ के नीचे विसर्जन कर दें पूजन करने के बाद आपको तुरंत विसर्जन कर देना
Also Read:- Pradeep Mishra Ke Upay: धन से संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए रविवार के दिन करे यह सरल उपाय


0 Comments