आओ जानते हैं कि कहां किस तरह का चित्र लगाएं जिससे कि जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली के साथ ही धन की बरसात होने लगे। लेकिन इससे पहले यह भी जानना जरूरी है कि किस तरह के चित्र नहीं लगाना चाहिए…
आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिए :
अतिथि कक्ष में घर के मुखिया की सीट के पीछे पहाड़ या उड़ते हुए पक्षी का
चित्र लगा हो। ऐसी तस्वीरों से अत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।
जीवन में शांति के लिए :
यदि आप जीवन में शांति चाहते हैं तथा तनाव और चिंता को मिटाना चाहते हैं
तो कहीं से भी भगवान बुद्ध या महावीर स्वामी की ध्यानमग्न सुंदर और बड़ी-सी
तस्वीर लेकर आएं और उसे ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां से वह आपको आसानी से
दिखाई देती रहे। निश्चित ही आपका मन शांत होने लगेगा।
घर में लगाए ये तस्वीरे :-
- यदि आप अपार धन और समृद्धि की आकांक्षा रखते हैं तो घर में अतिथि कक्ष में हंस की बड़ी-सी तस्वीर लगाएं।
- इसके अलावा कहीं किसी कोने में धन के ढेर का एक छोटा-सा चित्र भी लगा दें।
- घर की उत्तर दिशा की दीवार पर लक्ष्मी या कुबेर की तस्वीर भी लगा सकते हैं।
- माना जाता है कि लगातार खुश रहने और धन की ही कल्पना करते रहने से धन प्राप्ति के सभी मार्ग खुलने लगते हैं। आप धनवान बनने के सपने देखिए।
- घर में लगाएं समुद्र किनारे दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर। घोड़े की तस्वीर लगाने के लिए पूर्व दिशा को शुभ माना गया है।
- Horse Paintings (घोड़े की पेंटिंग) घोड़ों की तस्वीर न लगाना चाहें तो आप तैरती हुए मछलियों के चित्र भी लगा सकते हैं।
- घोड़ों की तस्वीर (Horse Paintings) अक्सर व्यापारिक संस्थान और कार्यालयों पर लगाई जाती है इसलिए जब भी घर में घोड़ों की तस्वीर लगाएं तो किसी वस्तुशास्त्री (Vastu Shastra) से पूछकर ही लगाएं। वह आपको सही तस्वीर और सही जगह के बारे में सही ज्ञान देगा। ऐसा आपके घर को देखकर ही किया जा सकता है।
ये तस्वीरें घर में न लगाएं :
- नकारात्मक तस्वीरों में महाभारत के युद्ध का चित्र, ताजमहल का चित्र, किसी की कब्र या समाधि का चित्र, कांटेदार पौधों का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे और जंगली जानवरों के चित्र आदि घर की दीवारों पर लगा रखे हैं तो तुरंत ही हटा दें।
- बंदर, सर्प, गिद्ध, कबूतर, बाघ, कौआ, गरूड़, उल्लू, भालू, सियार, सूअर आदि की तस्वीरें या मूर्ति कतई न रखें। ऐतिहासिक-पौराणिक घटनाओं को दिखाने वाली तस्वीरें न लगाएं। घर में स्थान-स्थान पर भगवान की मूर्तियां या चित्र न लगाएं। इनसे लाभ की बजाय हानि होती है। लगातार इन चित्रों को देखते रहने से नकारात्मक भावों का ही विकास होता है जिसके चलते हमारे जीवन में अच्छी घटनाएं घटना बंद हो जाती हैं।
- कभी भी परिवार के मृत व्यक्तियों का चित्र देवी और देवताओं के साथ न लगाए या रखें। यदि आप अपने मृतकों का चित्र लगाना ही चाहते हैं तो उनका चित्र उत्तर की दीवार पर इस तरह लगाएं कि उनका मुख दक्षिण की ओर हो। दूसरी बात, ऐसी जगह लगाएं कि वह घर में आते या जाते दिखाई न दें।
- पानी से संबंधित चित्र जिसमें पहाड़ भी है उसे ईशान कोण में भूलकर भी न लगाएं।
- समुद्र में लहर उठती हुई तस्वीर लगाने से मानसिक शांति की कमी बनी रहती है। इससे पति-पत्नी के संबंधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।

0 Comments