19 मंगलवार Shivling Par Kya Chadhaye Mangalwar Ko | 3 Powerful Shiv Upay for Manokamna & Samriddhi |
प्रिय भक्तों,
आज एक बार फिर आया है मंगलवार का शुभ दिन, जो हनुमान जी को विशेष रूप से समर्पित माना गया है। इस पवित्र अवसर पर यदि आप शिवलिंग पर एक विशेष विधि से अर्पण करते हैं तो भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती दोनों ही अत्यंत प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन की बाधाएं, कष्ट और दुःख स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तीन अत्यंत सरल, लेकिन चमत्कारी उपाय, जिन्हें करने से सुख, शांति, समृद्धि और मानसिक बल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं विस्तार से—
🕉 पहला उपाय – बाधाओं से मुक्ति के लिए
-
सामग्री –
-
तांबे का जलभरा लौटा
-
1 साबुत काली मिर्च
-
7 साबुत काले तिल
-
विधि –
सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। इसके बाद अपनी हथेली में काली मिर्च और 7 तिल लेकर हृदय से लगाएं और फिर उसे मुट्ठी में बंद करके शिवलिंग से स्पर्श कराते हुए सच्चे मन से प्रार्थना करें।
👉 मान्यता है कि इससे काल दोष, पितृ दोष और वास्तु दोष दूर होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
🕉 दूसरा उपाय – कामना पूर्ति के लिए
-
सामग्री –
-
तांबे का जलभरा लौटा
-
3 अखंडित बेलपत्र
-
विधि –
शिवलिंग पर पहला बेलपत्र जल अर्पण स्थल पर रखें, दूसरा माता पार्वती जी को अर्पित करें और तीसरा सीधे शिवलिंग पर इस प्रकार रखें कि चिकनी सतह शिवलिंग से स्पर्श करे। इसके बाद पूरे शिवलिंग पर जल घुमाते हुए अर्पित करें और मनोकामना को स्पष्ट रूप से प्रकट करें।
👉 शास्त्रों के अनुसार बेलपत्र शिवजी को अत्यंत प्रिय है। इसे अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होकर भक्त की इच्छाओं को पूर्ण करते हैं।
🕉 तीसरा उपाय – सुख, शांति और समृद्धि के लिए
-
सामग्री –
-
1 हरा-भरा बेलपत्र
-
1 साबुत चावल का दाना
-
शुद्ध शहद
-
तांबे का जलभरा लौटा
-
विधि –
पहले शिवलिंग पर जल अर्पित करें। अब बेलपत्र की चिकनी सतह पर शहद लगाकर उस पर एक साबुत चावल का दाना चिपकाएं और पूरे श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर अर्पित करें।
👉 यह उपाय परिवार में प्रेम, सौहार्द और आर्थिक उन्नति लाता है। घर की अशांति और क्लेश दूर होकर शांति और समृद्धि का वास होता है।
✨ विशेष ध्यान रखें –
-
पूजा सदैव स्वच्छ और श्रद्धा भाव से करें।
-
बेलपत्र अखंडित और पवित्र होना चाहिए।
-
उपाय करते समय पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप अवश्य करें।
🙏 भक्तों, ये तीनों उपाय अत्यंत सरल और शक्तिशाली हैं। आप चाहें तो कोई एक उपाय करें या सभी। सच्ची श्रद्धा और विश्वास से करने पर भोलेनाथ अवश्य प्रसन्न होकर जीवन से दुख-कष्ट दूर करेंगे और आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।
🌺 ओम नमः शिवाय 🌺
🌺 जय श्री महाकाल 🌺

0 Comments